सचिवालय में विक्रम चौहान को दूसरी बार ऊर्जा अनुभाग का जिम्मा, दो साल में चौथी बार हुआ तबादला, सचिवालय प्रशासन पर उठे सवाल
देहरादून।
सचिवालय प्रशासन ने पांच अनुभाग अधिकारियों को नए अनुभागों की जिम्मेदारी दी है। अनुभाग अधिकारी विक्रम चौहान को दूसरी बार ऊर्जा अनुभाग का जिम्मा दिया गया है। दो साल में चौथी बार उनका तबादला किया गया है। एक ही अनुभाग अधिकारी के बार बार तबादले किए जाने पर सचिवालय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
विक्रम चौहान को माध्यमिक शिक्षा चार से ऊर्जा अनुभाग दो में भेजा गया है। दो साल पहले भी चौहान के पास ऊर्जा अनुभाग दो की जिम्मेदारी थी। इस बीच दो साल में उनके कई अनुभाग बदल दिए गए। दो साल पहले उन्हें ऊर्जा अनुभाग से गन्ना अनुभाग भेजा गया। यहां उन्होंने थोड़ा समय बिताया भी नहीं था कि उन्हें वहां से शहरी विकास अनुभाग भेजा गया।
यहां एक साल का ही समय हुआ था कि उन्हें वहां से हाल ही में माध्यमिक शिक्षा अनुभाग चार भेज दिया गया। माध्यमिक शिक्षा में उन्हें दो महीने भी नहीं हुए थे कि उन्हें फिर दोबारा ऊर्जा अनुभाग दो की जिम्मेदारी दे दी गई। ये तैनाती सचिवालय और ऊर्जा विभाग में सबसे अधिक चर्चा में है। एक ही एसओ का हर छह महीने के भीतर बार बार तबादले किए जाने को सचिवालय प्रशासन की नियमावली का उल्लंघन भी माना जा रहा है। इसके अलावा ओपी सेमवाल को तय समय से पहले ही ऊर्जा अनुभाग से हटा कर माध्यमिक शिक्षा चार में भेज दिया गया। वे स्वयं भी ऊर्जा अनुभाग में रहना नहीं चाह रहे थे। नई अनुभाग अधिकारी बनी छाया माथुर को गृह अनुभाग छह, लता कोरंगा विज्ञान सूचना प्रोद्योगिकी, रिंकी देव को उच्च शिक्षा चार की जिम्मेदारी दी गई।