कर्मचारियों को मंजूर नहीं कृषि उद्यान का एकीकरण, सीएम को बताई जाएंगी समस्याएं
देहरादून।
कर्मचारियों को किसी भी सूरत में कृषि और उद्यान विभाग का एकीकरण मंजूर नहीं है। कर्मचारी जल्द सीएम के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। सीएम के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट रखी जाएगी। नफे नुकसान के सभी पहलुओं को रखा जाएगा। कृषि उद्यान संयुक्त मोर्चा की मंगलवार को विकास भवन में हुई बैठक में आगे की रणनीति तय हुई। बैठक में मुख्य संयोजक डीएस असवाल ने कहा कि सरकार कह रही है कि एकीकरण से विभागीय हित होगा। ये कैसे होगा, ये नहीं बताया जा रहा है। कर्मचारियों की सेवा शर्ते, वरिष्ठता सब कुछ अलग है। फील्ड के 50 प्रतिशत पद खाली हैं। इन पदों को भरने की दिशा में कुछ नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों की बजाय सिर्फ अधिकारियों के ही पद बढ़ाए जा रहे हैं। कर्मचारियों के पद घटाए जा रहे हैं। कहा कि एकीकरण न तो राज्य के किसानों के हित में है और न ही कर्मचारियों को इससे कोई लाभ मिलने वाला है। बैठक में सह संयोजक दीपक पुरोहित, धीर सिंह चौधरी, अरविंद बिजल्वाण, मुकेश ध्यानी, पीएस रौथान, नरेंद्र सिंह रावत, नरेश कुमार नौटियाल, यशपाल सिंह असवाल, बासवानंद कोठियाल, वीके धस्माना, पीपी शैली, बीपीएस चौहान, हीरा बल्लभ जोशी, सत्य प्रकाश तिवारी, सत्य प्रकाश मौजूद रहे।