देहरादून में नौ नवंबर तक हर घर कैसे पहुंचेगा नल से जल, 19 दिन में 53986 घरों को जोड़ा जाना है नल से, जल जीवन मिशन के नये टारगेट ने इंजीनियरों की उड़ाई नींद,
देहरादून।
जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में हर घर को नल से जोड़ने के नये टारगेट ने जल निगम, जल संस्थान के इंजीनियरों की नींद उड़ा दी है। पहले 25 दिसंबर तक देहरादून, बागेश्वर में शत प्रतिशत घरों को नल से जोड़े जाने का लक्ष्य था। इसे अब देहरादून के लिए बदल कर नौ नवंबर राज्य स्थापना दिवस कर दिया गया है।
दोनों पेयजल एजेंसियों को साफ कर दिया गया कि शत प्रतिशत घरों को नल से जोड़ा जाए। 20 दिन में 53986 घरों तक पानी पहुंचाना होगा। इस लिहाज से एक दिन में 2699 घरों तक पानी पहुंचाना होगा। इस प्रोजेक्ट को सरकार ने मिशन मोड पर लिया है। सभी जिलाधिकारी प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। शासन में संयुक्त सचिव स्तर तक के अफसरों को भी फील्ड में उतार दिया गया है। योजना का लक्ष्य बदलने के साथ ही सरकार ने प्राथमिकताएं भी बदल दी हैं। अब लंबे समय तक पानी की योजना का इंतजार नहीं किया जाएगा। मौजूदा उपलब्ध पेयजल में ही लोगों के घरों तक पानी के नेटवर्क का विस्तार कर कनेक्शन दिए जाएंगे। सबसे पहले देहरादून के शत प्रतिशत घरों तक पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे।
50 दिन में 55 प्रतिशत घरों तक पहुंचा पानी
अगस्त 2020 में देहरादून जिले के 31 प्रतिशत घरों तक ही पानी के कनेक्शन थे। 19 अक्तूबर को 55.26 प्रतिशत घरों तक कनेक्शन पहुंच गए हैं। जिले में कुल 1.02 लाख घर हैं। इसमें जल जीवन मिशन शुरू होने के समय 37913 घरों तक ही पानी के कनेक्शन थे। जल निगम को 39928 और जल संस्थान को 42819 घरों को कनेक्शन देने थे। अब जिले में 66674 घरों तक कनेक्शन पहुंच चुके हैं। शेष 53986 घरों में से जल निगम को 29366 और जल संस्थान को 24620 घरों को कनेक्शन देने हैं।