केदारनाथ, बदरीनाथ दौरे में पीएम मोदी और सीएम धामी के बीच दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री, पीएम मोदी ने खुलकर सीएम की तारीफ, बताया सौम्य, मृदुभाषी सीएम

0
38

देहरादून

केदारनाथ, बदरीनाथ दौरे में पीएम मोदी और सीएम धामी के बीच दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री, पीएम मोदी ने खुलकर सीएम की तारीफ, बताया सौम्य, मृदुभाषी सीएम

केदारनाथ, बदरीनाथ दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी के बीच जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिली। पीएम नरेंद्र मोदी पूरे समय सीएम पुष्कर धामी को न सिर्फ साथ लेकर दिखे, बल्कि मंच पर भी खुलकर सीएम की तारीफ की। उन्हें सौम्य, मृदुभाषी सीएम बताया। सीएम धामी के बार्डर एरिया माणा गांव को अंतिम नहीं, बल्कि पहला गांव बताने पर पीएम ने भी इस पर मुहर लगाई।
पूरे दौरे के दौरान पीएम और सीएम के बीच दिखी बेहतर जुगलबंदी से एक बड़ा संदेश गया। पीएम ने धामी को सौम्य, विनम्र करार देते हुए,उनकी जमकर तारीफ की। यही नहीं उन्होंने माणा गांव को देश का अंतिम गांव के बजाय पहला गांव माने जाने की धामी की बात पर भी अपनी मुहर लगाई।
माणा गांव में अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी की खुले शब्दों में तारीफ की। देश के सीमांत को आबाद करने पर जोर देते हुए उन्होने सीएम पुष्कर सिंह धामी की माणा को देश का अंतिम नहीं बल्कि पहला गांव माने जाने की बात पर मुहर लगाई। दरअसल मोदी से पहले धामी का भाषण हुआ था, जिसमें धाम ने यही विचार मोदी के सामने रखा था। इस पर मोदी ने कहा कि मैं पुष्कर सिंह धामी की बात से सहमत हूं कि बॉर्डर विलेज को अंतिम नहीं बल्कि देश का पहला गांव कहा जाना चाहिए।
मोदी इससे पहले भी उत्तराखंड के पिछले दौरों पर कई बार अपने संबोधन में धामी को युवा, ऊर्जावान, विकास के लिए समर्पित करार दे चुके हैं। मुख्यमंत्री धामी भी अपने भाषण के दौरान पूरी रौ में नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी के सामने पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपनी हर बात रखी। धामी ने बताया कि उनकी सरकार किस तरह समाज के हर तबके को साथ लेकर प्रदेश का विकास कर रही है। उनकी सरकार का आगे का रोड मैप क्या है और केंद्र सरकार से उन्हें क्या अपेक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here