17.1 C
Dehradun
Wednesday, March 29, 2023
Home कर्मचारी जानिए किन कर्मचारियों को जल्द मिलेगा चार प्रतिशत डीए का लाभ

जानिए किन कर्मचारियों को जल्द मिलेगा चार प्रतिशत डीए का लाभ

जानिए किन कर्मचारियों को जल्द मिलेगा चार प्रतिशत डीए का लाभ
उत्तरांचल(पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन को अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने दिया आश्वासन
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में 2021 में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को रुके हुए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को भी एक दिन की वेतन कटौती से राहत मिल सकती है। उत्तरांचल(पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी से ये आश्वासन मिला है। एसीपी के मसले पर जरूर कर्मचारियों के हाथ निराशा लगी।
कर्मचारियों ने पक्ष रखा कि एक दिन की वेतन कटौती और चार प्रतिशत बढ़े हुए डीए का लाभ न मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसका नुकसान कर्मचारियों को पेंशन में उठाना होगा। एसीएस राधा रतूड़ी ने इस सम्बन्ध में वित्त से परीक्षण करने को कहा। एसीपी के मसले पर एसीएस ने कहा कि इस मामले में केंद्र के अनुसार ही कार्रवाई होगी। वार्ता में कोरेाना वारियर्स, पुलिस, स्वास्थ्य समेत कोरेाना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को भी इस कटौती से राहत देने का आश्वासन मिला है। वाहन चालकों के ग्रेड वेतन और अन्य मांगे भी पूरी होंगी। जल्द डिप्लोमा फार्मासिस्ट का ढांचा गठित होगा। वार्ता में सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव शिक्षा आर मिनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव कार्मिक एसएस वल्दिया, संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार, महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट, मनोहर मिश्रा, राजकुमार, सुनील दत्त कोठारी, बनवारी सिंह रावत, पंकज भंडारी, लीला रावत, विक्रम नेगी, बीएस कलूड़ा, लीला रावत आदि मौजूद रहे।

इन मांगों पर भी मिला आश्वासन
आयुष्मान पैनल में शामिल हों बड़े अस्पताल
प्रमोशन में दूर की जाए तबादला एक्ट की बाधा
चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को स्टाफिंग पैटर्न का लाभ देते हुए अधिकतम 4200 ग्रेड वेतनमान का लाभ दिया जाए
अंदशदायी पेंशन योजना को लेकर केंद्र के अनुरूप फैसला
वैयक्तिक सहायक की पदोन्नति को 25 वर्ष की बाध्यता समाप्त करते हुए 20 साल में वैयक्तिक अधिकारी पदनाम
विभागों में 15 सालों से कार्यरत कम्पयूटर ऑपरेटरों को विभागों में समायोजित किया जाए, तत्काल समायोजन न होने पर वेतन बढ़ाया जाए
तबादला एक्ट पर सभी कर्मचारी संगठनों से राय लेकर संशोधन को कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए
एलटी कैडर के शिक्षकों एवं समायोजित पदोन्नत शिक्षकों के चयन प्रोन्नत वेतनमान का निस्तारण हो
मृतक आश्रितों को मानवता के आधार पर सुविधानुसार नियुक्ति की जाए

- Advertisment -
Dehradun
clear sky
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
48 %
2.4kmh
0 %
Tue
17 °
Wed
29 °
Thu
30 °
Fri
22 °
Sat
25 °
- Advertisment -

Most Popular

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के टिकट को लेकर दावेदारों की भारी भीड़, तीन पूर्व सीएम, अध्यक्ष, मंत्री, सांसद समेत कई दिग्गज लाइन में, कई...

देहरादून। गढ़वाल लोकसभा टिकट को लेकर भाजपा में जबरदस्त खींचतान की स्थिति पैदा हो गई है। आधा दर्जन...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत उत्तराखण्ड में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

देहरादून मुख्यमंत्री ने डाटकाली के निकट एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य एवं डाटकाली में बन रहे टनल का...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 99वां संस्करण सुना।

देहरादून मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी...

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों ...

रुद्रप्रयाग /देहरादून श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न...
- Advertisment -
error: Content is protected !!