जानिए सचिव मिनाक्षी सुंदरम क्यों हुए नाराज, किसको लगाई फटकार
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
नैनीताल जिले में साइलेज चारे का बजट संरेडर करने पर सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने जीएम दुग्ध संघ को कड़ी फटकार लगाई। विधानसभा में नैनीताल जिले की दुग्ध संघ की समीक्षा बैठक के दौरान जैसे ही महाप्रबंधक दुग्ध संघ नैनीताल ने साइलेज का बजट संरेडर करने और साइलेज की कम बिक्री की जानकारी दी। इस पर सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम ने सख्त नाराजगी जताई। कहा कि साइलेज की बिक्री अपेक्षा से भी कम हुई है। इससे साफ है कि योजना का प्रचार प्रसार सही तरीके से किसानों तक नहीं किया गया।