जूनियर क्रिकेटरों को देखिए कैसे मिलेंगे दस हजार रुपये महीना
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) को 13 अगस्त को करेगा घोषणा
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में जूनियर क्रिकेटरों को भी दस हजार रुपये महीना की स्कॉलरशिप मिलेगी। बीसीसीआई के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) 13 अगस्त को तोहफा देने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड स्कॉलरशिप पाने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेगा। साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की घोषणा भी 13 अगस्त को होगी।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) को 13 अगस्त 2019 को बीसीसीआई से मान्यता मिली थी। मान्यता मिलने के एक साल पूरा होने पर सीएयू कोरोना संक्रमण के कारण अवॉर्ड समारोह आयोजित नहीं कर पा रहा है। मगर अब 13 अगस्त को खिलाड़ियों के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करने की तैयारी है। सीएयू के सचिव महिम वर्मा का कहना है कि सीएयू को बीसीसीआई से मान्यता 13 अगस्त को मिली थी। इस दिन प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए कुछ करने की कोशिश है। खिलाड़ियों के कांट्रेक्ट और स्कॉलरशिप की घोषणा जल्द होगी। बीते साल के रिकॉर्ड को देखा जा रहा है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ियों से कांट्रेक्ट किया जाना है। जबकि जूनियर क्रिकेटरों को 10 हजार रुपया प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी।