स्वास्थ्य विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मी चुनेगे नई कार्यकारणी, कोटद्वार में आयोजित होगा वार्षिक अधिवेशन, मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की बैठक में निर्णय 

0
67

स्वास्थ्य विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मी चुनेगे नई कार्यकारणी, कोटद्वार में आयोजित होगा वार्षिक अधिवेशन, मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की बैठक में निर्णय

देहरादून।

मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन 19 दिसम्बर को कोटद्वार नगर निगम सभागार में आयोजित होगा। इस दौरान एसोसिएशन की प्रमुख मांगों पर निर्णय के साथ ही नई कार्यकारणी का चुनाव भी होगा।
मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारणी की सोमवार को देहरादून में बैठक हुई जिसमें एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन को लेकर निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राज उनियाल ने बताया कि एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारणी के चुनाव 10 अप्रैल को आयोजित होने थे। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से मौजूदा कार्यकारणी को ही विस्तार देने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि अनलॉक की प्रक्रिया के बाद अब दिसम्बर में अधिवेशन बुलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी मिनिस्टीरियल कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड मानकों के तहत आयोजित होने वाले इस अधिवेशन के संदर्भ में सभी प्रदेश एवं जिला कार्यकारणियों को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन के लिए कोई भी शुल्क तय नहीं है।
संगठन के पदों पर चुनाव की सूरत में 100 रुपये प्रतिनिधि शुल्क तय किया गया है। यह शुल्क देना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पद पर मतदान की स्थिति में प्रत्येक जनपद से 10 सदस्य व प्रांतीय मंडलीय समस्त पदाधिकारी वोट देने के लिए अधिकृत किए गए हैं। अधिवेशन से पूर्व सभी जनपद शाखा के अध्यक्ष व सचिव के हस्ताक्षर से नामित 10 सदस्यों की सूचि प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। बैठक में प्रदेश महामंत्री कुलदीप रावत, प्रांतीय संरक्षक आरपी जुयाल, कमलेश सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here