बढ़ती जा रही हैं विधायक महेश नेगी की मुसीबतें, अब ये है नया अपडेट 

0
75

बढ़ती जा रही हैं विधायक महेश नेगी की मुसीबतें, अब ये है नया अपडेट

देहरादून।

द्वारहाट सीट से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए महेश नेगी की दिक्कत लगातार बढ़ती जा रही हैं। रेप के दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच में पुलिस टीम को शनिवार को भी विधायक हॉस्टल का कमरा बन्द मिला। पुलिस टीम को मसूरी स्थित होटल में एक दिसंबर 2018 की एंट्री पीड़िता के साथ महेश नेगी के आने की मिली है। इस एंट्री में कमरे का नंबर व दी गयी आईडी भी पुलिस टीम को मिली है। पुलिस टीम मौके पर मसूरी स्थिति होटल में प्रबंधक के बयान ले चुकी है। और कमरे की नक्शा नजीरी दर्ज मुकदमे के सापेक्ष एविडेन्स के रूप में तैयार कराया जा रहा है।
बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया की पीड़िता के दिए गए बयान व कोर्ट के आदेशों पर दर्ज मुकदमे के मुताबिक ही तथ्य सामने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here