विधायकों, सांसदों पर क्यों लागू नहीं होती नई पेंशन योजना
देहरादून।
नई पेंशन योजना को लेकर कर्मचारी में जबरदस्त गुस्सा है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएस रावत ने कहा कि नई पेंशन स्कीम इतनी ही बेहतर है, तो सरकार क्यों विधायक, सांसदों के लिए भी इसे लागू नहीं करती। प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि एक दिन के विधायक, सांसद को भी सरकार आजीवन पेंशन देती है, लेकिन कर्मचारियों से इस सेवा को छीना गया है। इसे वापस लेकर ही दम लिया जाएगा।