मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी की अध्यक्षता में जनपद के विकासखण्ड कनालीछीना के अंतर्गत गर्खा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में बहुउद्देशीय शिविर संपन्न हुआ।

0
3

पिथौरागढ़ / देहरादून


पिथौरागढ़ 09 जून 2023- जनपद के विकासखण्ड कनालीछीना के अंतर्गत गर्खा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 31 शिकायतें दर्ज हुई! जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। दर्ज शिकायतों में से अधिकांश शिकायतें पेयजल, विभिन्न निर्मार्णों के अंतर्गत जद में आई संपत्ति के मुआवजे के भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास चाहने एवं राशन कार्ड से संबंधित थी।


पेयजल से संबंधित समस्या ग्राम बाराकोट से माधो सिंह, खड़क सिंह व टीकाराम जोशी, समस्त ग्रामवासी सालीधार, सांवलीसेरा से नीलम धामी, समस्त ग्रामवासी नरेत, ग्राम डांगरी से गिरीश चंद्र एवं ग्राम डूंगरा से भावना देवी द्वारा दर्ज करवायी गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को तत्काल ही संबंधित स्थलों का मौका मुआयना कर पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।
सड़क मार्ग एवं अन्य निर्माण कार्यों की जद में आयी परिसंपत्तियों के मुआवजे के भुगतान संबंधी शिकायतें ग्राम डूंगरा से राजेंद्र सिंह व महिमन सिंह, ओज्ञातल्ला से विद्याधर पन्त व ग्राम बस्तड़ी से भुवन चंद के द्वारा दर्ज करायी गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबंधितों क़े मुआवजे का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास की मांग ग्राम बाराकोट से गंगा देवी, ग्राम बस्तड़ी से नारायण सिंह व मोहनी देवी द्वारा दर्ज करवाई गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधितों को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण के सर्वेक्षण में उनको प्राथमिकता से पक्के आवास उपलब्ध करवाये जायेगें।
राशन कार्ड से संबंधित समस्या ग्राम बस्तड़ी से गंगोती देवी व नारायण सिंह, ग्राम बाराकोट से देवकी देवी व ग्राम डांगरी से मोतीमा देवी द्वारा दर्ज कराई गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को राशन कार्ड बनाये जाने से संबंधित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा भी अन्य शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 46 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 9 लोगों को बीपीएल क्रमांक वितरित किए गये। उद्यान विभाग द्वारा 61 लोगों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज एवं कीटनाशक वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा 6 लोगों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र वितरित किए गये। डेयरी विभाग द्वारा 10 लोगों को लैक्टोमीटर एवं जार वितरित किए गये। बाल विकास उद्योग, व अन्य विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रमुख क्षेत्र पंचायत कनालीछीना सुनीता कन्याल, खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, जिला उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here