जल निगम में तीन महीने से वेतन नहीं, कर्मचारियों का टूटा सब्र का बांध, मैनेजमेंट को एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, गुस्से में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति 

0
146

जल निगम में तीन महीने से वेतन नहीं, कर्मचारियों का टूटा सब्र का बांध, मैनेजमेंट को एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, गुस्से में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति

देहरादून।

जल निगम में तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। कर्मचारियों ने मैनेजमेंट को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। प्रबंधन के रवैये को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति गुस्से में है। पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने तीन महीने से वेतन न मिलने पर विरोध जताया। समिति की बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि एक सप्ताह के भीतर वेतन, पेंशन भुगतान न हुआ, तो आंदोलन होगा।
बैठक में अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देव, महामंत्री विजय खाली ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बावजूद राज्य की सेवा में लगे कर्मचारियों को नियमित वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों के मनोबल पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। वेतन, पेंशन भुगतान को लेकर प्रबंधन और शासन स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जबकि उत्तराखंड जल निगम एक राजकीय निगम है, ऐसे में वेतन भुगतान का पूरा दायित्व राज्य सरकार का बनता है।
बैठक में तय किया गया है कि सरकार को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। इसके बाद समन्वय समिति बिना किसी नोटिस आंदोलन का ऐलान कर देगी। बैठक में प्रवीन कुमार राय, रामकुमार, अजय बेलवाल, अरविंद सजवाण, भजन सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, मनमोहन नेगी, आरके रोनिवाल, एलडी भट्ट, नीलम मैखुरी, आरएस बिष्ट, चिंतामणि थपलियाल, लक्ष्मी नारायण भट्ट मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here