अशासकीय डिग्री कालेजों में भी सिर्फ आयोग से ही होगी भर्ती, मंत्री धन सिंह के दो टूक आदेश, सरकारी मदद लेनी है, तो बनानी होगी पारदर्शी व्यवस्था
देहरादून।
अशासकीय डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के नाम पर होने वाली भर्तियों में कालेज प्रबंधन गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे। अब उन्हें सरकारी मदद चाहिए, तो भर्ती लोक सेवा आयोग से करानी होगी। सहकारिता राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने दो टूक स्थिति साफ कर दी है। साफ किया कि अब किसी भी सूरत में त्रिस्तरीय व्यवस्था नहीं चलेगी। अशासकीय कालेज पैसा राज्य सरकार से लेंगे। एफिलिएशन केंद्रीय विवि से लेंगे और नियुक्ति अपने स्तर पर करेंगे। अब उन्हें भर्ती हर हाल में आयोग से करानी होगी। एफिलिएशन श्रीदेव सुमन विवि से कराना होगा। यदि कालेज भर्ती आयोग से नहीं कराते हैं, तो वे अपने स्तर पर कालेज का अन्य प्राइवेट कालेजों की तरह संचालन कराने को स्वतंत्र हैं। यदि उन्हें स्वयं नियुक्ति करनी हैं, तो वे स्वयं पूरा खर्चा उठाएं।