जल निगम में तबादला आदेश न मानने पर अधिशासी अभियंता को नोटिस
देहरादून।
जल निगम में तबादला आदेश नहीं माने जा रहे हैं। इस पर प्रबंध निदेशक ने ज्वाइन न करने वाले अधिशासी अभियंताओं को नोटिस जारी कर दिए हैं।
जल निगम में अधिशासी अभियंता सुमित आनंद का दून डिवीजन से घनसाली डिवीजन तबादला किया गया था। आदेश जारी हुए एक महीने से अधिक का समय होने जा रहा है। इसके बावजूद अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। वे दून डिवीजन से रिलीव हो चुके हैं। मौजूदा समय में वे कहां सेवाएं दे रहे हैं, इसकी भी जानकारी मुख्यालय को नहीं है। ऐसे में प्रबंध निदेशक वीसी पुरोहित ने उन्हें नोटिस जारी कर जल्द ज्वाइन करने के लिए कहा है। ऐसा न किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
इसके साथ ही कुछ अन्य इंजीनियरों ने भी ज्वाइन नहीं किया है। इस पर उनका भी ब्यौरा जुटाया जा रहा है। प्रबंध निदेशक वीसी पुरोहित ने बताया कि ज्वाइन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी ज्वाइन न किया गया, तो कार्रवाई होगी।
लोनिवि में इसी मामले में निलंबित हो चुके हैं एक्सईएन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पौड़ी में पिछले दिनों एक अधिशासी अभियंता को तबादले के बाद भी ज्वाइन न करने को अनुशासनहीनता करार देते हुए निलंबित कर दिया था। ज्वाइन न करने और बिना बताए अवकाश पर जाने पर सख्त नाराजगी भी जताई।