अब घर बैठे देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे चारों धामों ओर प्राकृतिक सौंदर्य के लाइव दर्शन : देवस्थानम बोर्ड

0
125

अब घर बैठे देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे चारों धामों ओर प्राकृतिक सौंदर्य के लाइव दर्शन : देवस्थानम बोर्ड

अब घर बैठे चारों धामों के दर्शन कर सकेंगे देश-विदेश के श्रद्धालु , देवस्थानम बोर्ड ने बदरीनाथ धाम के ठीक सामने स्थापित किया कैमरा l
जीटी रिपोर्टर देहरादून
देवस्थानम बोर्ड ने बदरीनाथ धाम के ठीक सामने स्थापित किया कैमरा ,अब घर बैठे चारों धामों के दर्शन कर सकेंगे देश-विदेश के श्रद्धालु ,चारों धामों के प्राकृतिक सौंदर्य के लाइव दर्शन की है योजना विस्तार l
बदरीनाथ धाम में कोरोना संकट के चलते कम ही श्रद्धालु पहुंच पा रहे हैं। मखमली बुग्याल (हरी घास) और फूलों से सुशोभित नर-नारायण पर्वत के मध्य में स्थित भगवान बदरीनाथ के मंदिर और यहां आसपास के सौंदर्य के श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन कराने के लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं।
बदरीनाथ धाम के ठीक सामने अलकनंदा के दूसरे छोर पर कैमरा स्थापित किया जा रहा है। इससे बदरीनाथ के सिंहद्वार के साथ ही आसपास के दर्शनीय स्थलों के लाइव दर्शन कराए जाएंगे।
चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने बताया कि श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम के समीप माणा गांव, भीम पुल, माता मूर्ति, नारद कुंड, तप्त कुंड, व्यास गुफा, नीलकंठ, वसुधारा, शेषनेत्र के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के महात्म्य के बारे में बताया जाएगा। बदरीनाथ के साथ ही केदारनाथ, गंगोत्री व यमनोत्री मंदिरों के भी लाइव दर्शन की योजना है।
हैरिटेज पर्यटन डेस्टीनेशन बनेगा जाॅर्ज एवरेस्ट : महाराज
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मसूरी स्थित जाॅर्ज एवरेस्ट हाउस को हैरिटेज पर्यटन डेस्टीनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। ऐतिहासिक जार्ज एवरेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार के साथ पर्यटकों सुविधा के लिए तमाम कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को दिसंबर 2020 तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को पर्यटन मंत्री ने जार्ज एवरेस्ट हाउस में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग की ओर से 23 करोड़ की लागत से जाॅर्ज एवरेस्ट को हैरिटेज पर्यटन डेस्टीनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। अब तक 10 करोड़ की धनराशि खर्च हो चुकी है।
महाराज ने कहा कि वन विभाग की अनुमति मिलने के बाद सात करोड़ के कार्य किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जाॅर्ज एवरेस्ट हाउस, गेजिंग हट, एपी थियेटर, एवरेस्ट पीक ट्रेक रूट, सेल्फी प्वाइंट, डॉक्यूमेंटरी मूवी, एप्रोच रोड, मोबाइल टॉयलेट के कार्य किए जाएंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए पांच फूड वैन भी स्थानीय दुकानदारों को दी जाएगी।
पर्यटन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। दिसंबर तक सभी निर्माण कार्यों को पूरा करें। बता दें कि पहले निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए सितंबर 2020 का समय निर्धारित किया गया था। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अमृता रावत भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here