एनएसए अजीत डोभाल के परिवार की भाजपा में एंट्री, बेटा शौर्य डोभाल बने विशेष आमंत्रित सदस्य
देहरादून।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के परिवार की भाजपा में विधिवत एंट्री हो गई है। उनके बेटे शौर्य डोभाल को भाजपा ने विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। कुल 28 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए। कुसुम गांधी, शोभराम प्रजापति व पंकज सहगल (हरिद्वार), शौर्य डोभाल व वीएल मधवाल (पौड़ी), केदार जोशी व वीरेंद्र शाह (पिथौरागढ़), बलवंत सिंह भौर्याल (बागेश्वर), भरत सिंह रावत व स्वराज विद्दान (उत्तरकाशी), मोहन प्रसाद थपलियाल (चमोली), महावीर पंवार (रुद्रप्रयाग), रघुवीर पंवार (टिहरी), संतोष रावत व रामेश्वर लोधी (देहरादून), नरेश बंसल, ज्योति प्रसाद गैरोला, विश्वास डाबर व भाष्कर नैथानी (महानगर), गोविंद पिलखवाल (अल्मोड़ा), नरेंद्र लड़वाल (चंपावत), गजराज बिष्ट व दिनेश आर्य (नैनीताल), बलराज पासी, सुरेंद्र चौहान,उत्तम दत्ता, यशपाल घई व कृपाल सिंह सामंत (यूएसनगर) शामिल किए गए।