पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के समर्थन में एकजुट हुए कर्मचारी संगठन, सभी संगठनों ने दिया समर्थन
देहरादून।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन संगठन के आंदोलन को सभी कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया। सोमवार को संगठन से जुड़े कर्मचारी संगठनों ने राज्य के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से आंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित किए जाने को लेकर समर्थन मांगा गया। सभी कर्मचारी संगठनों ने समर्थन पत्र दिए।
आंदोलन के समर्थन में निकाय, पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखे। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की। मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख दशोली चमोली विनीता देवी ने भी समर्थन पत्र दिए। त्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार और महासचिव पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की हर मुहिम में संगठन अपना शत प्रतिशत योगदान देगा। एक अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को हर हाल में पुरानी पेंशन की सुविधा मिलनी चाहिए।
उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत्त कोठारी और महामंत्री पूर्णानंद नौटियाल ने समर्थन देते हुए पुरानी पेंशन बहाली को जायज मांग करार दिया। कहा कि 35 साल की नौकरी के बाद भी यदि कर्मचारी को पेंशन नहीं मिलेगी, तो कैसे उसका जीवन सुरक्षित रहेगा। नई पेंशन योजना को उन्होंने सिरे से नकार दिया। कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के साथ मजाक है। चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के महासचिव बनवारी सिंह रावत ने सभी जिलाध्यक्ष, सचिवों को आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को पत्र जारी किए। समर्थन जुटाने की मुहिम में प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, अयक्ष संघर्ष समिति जगमोहन सिंह रावत, प्रवेश सेमवाल, सुनील गुसाईं आदि मौजूद रहे। जीतमणि पैन्यूली, प्रदेश अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन संगठन ने कहा कि आंदोलन को सभी बड़े कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। प्रदेश भर के कर्मचारी इस मांग को लेकर एकजुट हैं। पुरानी पेंशन बहाली होने तक आंदोलन जारी रहेगा।