स्कूलों में प्राइमरी टीचर की नियुक्ति का रास्ता साफ, बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, बड़ी संख्या में मिलेगा रोजगार
देहरादून।
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में प्राइमरी टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट से बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर आई है। इससे अब बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। सचिव शिक्षा आर मिनाक्षी सुंदरम ने बताया कि हाई कोर्ट का आदेश मिल गया है। अब जल्द आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बेरोजगारों को जल्द से जल्द अधिक से अधिक रोजगार मिले, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।