कब रुकेगी वन निगम में कर्मचारियों की वेतन कटौती, कब मिलेगा रोडवेज में वेतन, मुख्य सचिव से कर्मचारियों का सवाल
देहरादून।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात कर सवाल किया कि वन निगम में कब वेतन कटौती रुकेगी। वन विकास निगम कर्मचारियों की ऑडिट आपत्तियों पर चल रही वेतन कटौती और परिवहन निगम कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन न मिलने के मसले को भी सामने रखा।
महासंघ के महासचिव वीएस रावत ने कहा कि वन विकास निगम में दो साल से दो साल से ऑडिट आपत्तियों के नाम पर वेतन कटौती की जा रही है। सेवा नियमावली के अनुसार यूपी वन निगम में मंजूर वेतन भत्तों पर भी आपत्ति लगाई गई है। जिसे वन विकास निगम प्रबंधन द्वारा ऑडिट आपत्तियों का उत्तर देने की बजाय वेतन कटौती की गई। महासंघ की मांग पर मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक आपत्तियों के समाधान के निर्देश दे चुके हैं। इसके बाद भी वन विभाग की ओर से वित विभाग की सहमति न होने के कारण, कोई निर्णय नहीं कर पा रहा है। ऐसे में इस समस्या का समाधान कर कर्मचारियों को राहत दी जाए। महासंघ अध्यक्ष दिनेश गोसाईं और परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री दिनेश पन्त ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। तत्काल वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की गई।