शासनादेशों पर कार्रवाई न होने से कार्मिक एकता मंच नाराज, 22 नवंबर को मंडलीय सम्मेलन में बनेगी रणनीति
देहरादून।
उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के पदाधिकारियों ने वेबिनार में शासनादेशों का क्रियान्वयन नहीं होने पर चिंता जताई। पदाधिकारियों ने कहा कि व्यवस्था पर अमल कराना सरकार का दायित्व है। ऐसे में सरकार सबसे पहले विभागाध्यक्षों से पूछे कि संवाद शून्यता समाप्त करने को जारी शासनादेश पर आखिर अमल क्यों नहीं हो रहा है। एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने कहा कि कार्मिकों की समस्याओं के समाधान को हाईकोर्ट ने संवादशून्यता समाप्त करने के आदेश दिए। इस पर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को कार्मिक संघों के साथ नियमित रूप से बैठकों का आयोजन करने के आदेश दिए। इसका पालन नहीं हो रहा है । तय हुआ कि 22 नवंबर को हवालबाग में मंच का मंडलीय सम्मेलन होगा। इसमें आगे की रणनीति तय होगी। वेबिनार में महासचिव दिगम्बर फुलोरिया, संरक्षक पंकज कांडपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक, प्रदीप रावत शामिल हुए।