मांगों का निस्तारण न होने पर फार्मासिस्ट नाराज, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र भेज याद दिलाया आश्वासन

0
17

मांगों का निस्तारण न होने पर फार्मासिस्ट नाराज, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र भेज याद दिलाया आश्वासन


देहरादून।

उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मांगों का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई। डीजी हेल्थ को पत्र भेज कर पूर्व में दिए गए आश्वासनों को पूरा करने की मांग की। नियमित रूप से महानिदेशालय स्तर पर बैठक न होने पर भी रोष प्रकट किया।
महासंघ के महामंत्री आरएस ऐरी ने कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग के 63 स्थगित पदों को क्रियाशील किया जाए। एसीपी में पदोन्नति के पद का वेतनमान दिया जाए। चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित 119 पदों को विकल्प के आधार पर भरा जाए। फार्मेसिस्ट संवर्ग के पदधारकों के पदनाम परिवर्तित किए जाएं। आठ वर्षों से भंग की गयी राज्य की फार्मेसी काउंसिल का गठन किया जाए। स्थानान्तरण अधिनियम की धाराओं के विपरीत हुए तबादला आदेशों को संशोधित किया जाए। चीफ फार्मासिस्ट तथा प्रभारी अधिकारी फार्मेसी की पदोन्नति के बाद पदस्थापना की जाए। आईपीएचएस मानकों में संशोधन को समिति का गठन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here