पिंडारी ग्लेशियर, बागची बुग्याल ट्रैक ऑफ द इयर, ट्रेकिंग ऑफ द इयर कार्यक्रम के लिए यूटीडीबी ने टूर ऑपरेटरों को किया आमंत्रित, टूर ऑपरेटरों को दो हजार रुपये प्रति ट्रेकर मिलेगी सब्सिडी

0
96

देहरादून

पिंडारी ग्लेशियर, बागची बुग्याल ट्रैक ऑफ द इयर, ट्रेकिंग ऑफ द इयर कार्यक्रम के लिए यूटीडीबी ने टूर ऑपरेटरों को किया आमंत्रित, टूर ऑपरेटरों को दो हजार रुपये प्रति ट्रेकर मिलेगी सब्सिडी

ट्रेकिंग ऑफ द इयर कार्यक्रम के तहत इस वर्ष पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल में ट्रेकिंग होगी। इसके लिए इन दोनों ट्रैक को ट्रैक ऑफ द इयर घोषित किया गया है। यूटीडीबी ने टूर ऑपरेटरों को आमंत्रित किया है। इस बार टूर ऑपरेटरों को दो हजार रुपये प्रति ट्रेकर सब्सिडी भी दी जाएगी।
ट्रेकिंग में भाग लेने के लिए टूर ऑपरेटरों का पर्यटन विकास परिषद में अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। इसके अलावा एक वर्ष में कम से कम 500 ट्रेकर्स के लिए ट्रैक आयोजित करने वाले टूर ऑपरेटर ही इसमें हिस्सा ले पाएंगे। यूटीडीबी की ओर से एक अक्टूबर से 15 नवंबर तक बागेश्वर में पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक आयोजित होगा। चमोली में बागची बुग्याल ट्रैक एक दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक ट्रैक ऑफ द इयर घोषित किए हैं।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने बताया कि यूटीडीबी टूर ऑपरेटरों को सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। प्रत्येक ट्रेकर के लिए ट्रैक पर किए गए उनके कुल खर्चे पर 2000 रुपये की सब्सिडी देगा। सब्सिडी की अधिकतम सीमा पहले 300 ट्रेकर्स के लिए है। सुविधा का लाभ टूर ऑपरेटर को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। ‌टूर ऑपरेटर 30 सितम्बर के बाद पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://uttarakhandtourism.gov.in/ के माध्यम से पंजीकरणा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ट्रेकिंग एजेंसी, कंपनी का प्रमाण पत्र, विभाग में पंजीकरण प्रमाण पत्र और 500 ट्रेकर्स के लिए ट्रैक आयोजित करने का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

यह है ट्रैक का रूट
पिंडारी ग्लेश्यिर के ट्रैक की शुरुआत कुमाऊं के काठगोदाम से होगी। जो खाती, द्वाली, फुर्किए, जीरो प्वाइंट, खाती के बाद खरकिया से होते हुए काठगोदाम में ही संपन्न होगा। बागची बुग्याल के ट्रैक की शुरूआत देहरादून ऋषिकेश से होगी। जो घेस, देवलीखेत से होते हुए बागची बुग्याल के बेस कैंप पहुंचेंगे। जहां से ट्रेकर्स धुलंब होते हुए बागची के टॉप हिमनी पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here