देहरादून में शव कब्र से निकालकर किया पोस्टमार्टम

0
78

परिजनों ने व्यक्ति की हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत की थी

चिकित्सकों के पैनल ने चंदननगर स्थित कब्र से शव को बाहर निकाला

कब्र परिसर में पोस्टमार्टम के बाद शव को वापस दफनाया गया

देहरादून। एमडीडीए कालोनी निवासी व्यक्ति की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस सुरक्षा में शव को कब्र से निकाला गया। चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम के बाद  शव को वापस सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांधीग्राम एमडीडीए कालोनी निवासी अनीस की 17 जून को मौत हो गई थी। अनीस की पत्नी ने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी थी। परिजनों को जानकारी मिली कि अनीस कुछ दिनों पहले बीमार था, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनीस के भाई हनीफ और परिजनों ने मौत पर संदेह होने पर गांधीग्राम में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज हासिल कर चेक की। परिजनों ने पाया कि 16 जून की रात को एक व्यक्ति अनीस के घर की ओर जाता दिखा और रात तीन बजे वापस गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। साथ ही जिलाधिकारी को भी कार्रवाई के लिए लिखा था। डीएम ने शव को कब्र बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए थे। इस पर शनिवार की सुबह चिकित्सकों की टीम सीएमओ डा. बीसी रमोला के नेतृत्व में पुलिस संग चंदननगर स्थित कब्रिस्तान पहुंची। टीम ने कब्र परिसर का गेट बंदकर अदंर ही शव का पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली निरीक्षक शिशुपाल नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। संदेह के घेरे में आ रहे लोगों से पूछताछ की गई है।

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। इसे जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here