चीन पर नकेल कसने को केदारनाथ धाम में भी तैयारी, चिनूक हेलीकॉप्टर के लिए तैयार होगा हेलीपैड

0
185

चीन पर नकेल कसने को केदारनाथ धाम में भी तैयारी, चिनूक हेलीकॉप्टर के लिए तैयार होगा हेलीपैड
देहरादून।

चीन सीमा से सटे क्षेत्रों में अपनी स्थिति मजबूत करने को सरकार सामरिक लिहाज से बड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में केदारनाथ धाम में बने हेलीपैड को और अधिक विस्तार दिया जा रहा है। ताकि यहां चिनूक हेलीकॉप्टर को उतारा जा सके। चिनूक बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर है। इसका उपयोग दुर्गम और ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर जवानों, हथियारों, मशीनों तथा अन्य प्रकार की रक्षा सामग्री को ले जाने में किया जाता है। ये 20 हजार फीट तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं तथा 10 टन तक का वजन ले जा सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ धाम के हेलीपैड का विस्तार किया जा रहा है। चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम नवनिर्माण कार्यो में भी तेजी आएगी। अभी धाम में मौजूद 40 मीटर चौड़ा और 50 मीटर लंबा हेलीपैड को, 100 मीटर लंबा और 50 मीटर चौड़ा किया जाना है। इसके लिए कुछ भवनों को भी ध्वस्त किया जाएगा। इससे हेलीपैड के सामने पचास मीटर और खुली जगह उपलब्ध होगी। केदारनाथ पुननिर्माण के तहत 2014 में यहां एमआई हेलीकॉप्टर से भारी भरकम मशीने पहुंचाई गई। दूसरे चरण में वहां हाईड्रोलिक मशीन, टैक्ट्रर समेत दूसरा भारी भरकम सामान पहुंचाया जाना है। इन कार्यों में भी चिनूक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here