आकस्मिक अवकाश और यात्रा अवकाश समाप्त करने के फैसले का विरोध, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने जताई नाराजगी
देहरादून।
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारी शिक्षकों को तत्कालीन राज्य उत्तर प्रदेश से मिलने वाली आकस्मिक अवकाश के साथ यात्रा अवकाश को समाप्त किए जाने की निर्णय को उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड द्वारा घोर विरोध किया गया और इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पवार प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने एक संयुक्त बयान में अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के समय से मिलने वाली सुविधा आकस्मिक अवकाश के साथ यात्रा अवकाश की सुविधा को समाप्त कर दिया गया है श्री बिष्ट ने स्पष्ट किया कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश के समय से ही यह व्यवस्था इसलिए थी कि पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश के कर्मचारी शिक्षकों को देहरादून से पिथौरागढ़ जाने में 2 दिन का समय लगता है और पिथौरागढ़ से टिहरी उत्तरकाशी देहरादून आने में भी 2 दिन का समय लगता है यह निर्णय पर्वत ही पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उस समय भी भी उत्तरांचल पर्वतीय शिक्षक संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित जनपद में उत्तरांचल पर्वतीय विकास मंत्रालय से यह शासनादेश जारी करवाया गया था लेकिन दुर्भाग्य है शासन में बैठे कुछ अधिकारी उत्तर प्रदेश के सारे नियमों को दरकिनार कर रहे हैं महामंत्री प्रदेश बिष्ट ने यह भी रोष व्यक्त किया गया इस सरकार के साथ ऐसा कौन सलाहकार है जो आए दिन कर्मचारी शिक्षक विरोधी शासनादेश जारी करवा रहे हैं जिससे कर्मचारियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है श्री बिष्ट ने स्पष्ट किया कि कल आज उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड की जनपद शाखा देहरादून की होने वाली बैठक में इस मुद्दे का पुरजोर विरोध किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिला जाएगा और लंबित मांगें जैसे दीपावली से पूर्व 4% दिए पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाना शिथिलीकरण की पूर्व व्यवस्था को लागू किया जाना यू हेल्थ स्मार्ट कार्ड के तहत प्रदेश के सभी कर्मचारी शिक्षकों को सुविधा प्रदान किया जाना आदि मुद्दों पर बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी उन्होंने सभी विभागों के घटक संघ के पदाधिकारियों से कल की होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में तहसील परिसर लोक निर्माण विभाग के संग भवन में पहुंचने का आह्वान किया गया है।