विधानसभा में पारित हो पुरानी पेंशन का संकल्प
देहरादून। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेकर दिए गए दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के आश्वासन से सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को अवगत कराया। उनसे विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का संकल्प पारित कर केंद्र को भेजने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष से इसमें सहयोग की मांग की गई।
सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि पूर्व में आश्वासन दिया गया था कि यदि पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र सरकार के स्तर पर कोई परिवर्तन नहीं किया जाता है, तो राज्य सरकार अपने स्तर पर विचार करेगी। राज्य विधानसभा से संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। सचिवालय समेत अन्य विभागों में 2005 के बाद लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती के जरिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इन सभी को नई अंशदान पेंशन योजना में शामिल किया गया है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिले, इसके लिए 23 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में संकल्प पारित किया जाए। ताकि एक अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। राज्य के सभी कर्मचारियों को एक समान लाभ मिल सके।