नवरात्र में पुरानी पेंशन बहाली को शुरू होगी मुहिम, 20 हजार पोस्ट कार्ड से दिया जाएगा पुरानी पेंशन बहाली का संदेश, पीएम, सीएम को भेजे जाएंगे कार्ड

0
257

नवरात्र में पुरानी पेंशन बहाली को शुरू होगी मुहिम, 20 हजार पोस्ट कार्ड से दिया जाएगा पुरानी पेंशन बहाली का संदेश, पीएम, सीएम को भेजे जाएंगे कार्ड

देहरादून।

नवरात्र से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभियान छेड़ा जाएगा। 20 हजार पोस्ट कार्ड के जरिए संदेश दिया जाएगा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा नवरात्र के पहले ही दिन शनिवार से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेज कर दबाव बनाया जाएगा। मोर्चा पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों से इस मुहिम को सफल बनाने का आह्वान किया।
मोर्चा की ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में अभियान चलेगा। कर्मचारी अपने क्षेत्रीय देवी देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजेंगे। कहा कि इस मुहिम से अधिक से अधिक कर्मचारियों को जोड़ने के लिए सभी पदाधिकारियों को अधिक सक्रिय भूमिका निभानी होगी। कर्मचारियों के दबाव का ही असर है, जो अब सरकार में पुरानी पेंशन को लेकर हलचल शुरू हो गई है। साफ किया कि यदि जल्द पुरानी पेंशन बहाल न हुई, तो कर्मचारी सीधे आंदोलन को मजबूर होंगे।
प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि 20 हजार पोस्ट कार्ड खरीदे गए हैं। ऐसा कर कर्मचारियों ने सरकार की आय को भी बढ़ाया है। कहा कि जिस जिले में भी कर्मचारियों को पोस्ट कार्ड की कमी पेश आएगी, उन्हें तत्काल कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि अभी कोरोना काल है, इसी कारण निवेदन किया जा रहा है। निवेदन से बात न बनने पर आंदोलन सड़कों पर लड़ा जाएगा। कुमाऊं मंडल अध्यक्ष कपिल पांडे ने कहा कि कर्मचारी मजबूत इरादे के साथ पुरानी पेंशन की लड़ाई को लड़ रह हैं।
ऑनलाइन बैठक में भवान सिंह नेगी, एनके सैनी, कपिल पांडे, त्रिभुवन बिष्ट, राजेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार, रेनु डांगला, देवेंद्र बिष्ट , प्रवीण भट्ट, योगिता पंत, इंदुवर जोशी, निर्मला थापा, नरेंद्र विष्ट, कविता कोटनाला, सीमा, पार्वती रावत, अशोक चौहान, प्रदीप कुमार, दीपक गोडियाल, इमरान, राकेश रावत, मनोज भंडारी, माखन सिंह, सौरव नौटियाल, राकेश तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here