उत्तराखंड में बढ़ रहा कोरेाना पॉजिटिव की मौत का प्रतिशत, 219 कुल मौत
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की मौत का प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है। देश में मौत का प्रतिशत कम हो रहा है। तो उत्तराखंड में ये आंकड़ा बढ़ रहा है। एक महीने पहले मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत रही। अब ये बढ़कर 1.33 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में छह मरीजों की मौत भी हुई। कुल कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 219 पहुंच गया है। कोरेाना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा उत्तराखंड में 16549 पहुंच गया है। मंगलवार को 535 नये मरीज मिले। उत्तराखंड में बुधवार को 170 देहरादून, 80 हरिद्वार, 81 नैनीताल, 25 पौड़ी, सात पिथौरागढ़, दो रुद्रप्रयाग, 36 टिहरी, 64 यूएसनगर, 15 उत्तरकाशी, 13 बागेश्वर, 22 चमोली, 20 चम्पावत में कोरोना पॉजिटिव केस मिले। एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। 11524 मरीज ठीक हुए। 4749 एक्टिव केस मौजूद हैं। 8794 सैंपल जांच को भेजे गए।