सितारगंज चीनी मिल पीपीपी मोड पर देने को आसान किए नियम, सिक्योरिटी मनी पांच प्रतिशत से कम कर दो प्रतिशत किए जाने पर लगी मुहर, धरोहर राशि कम करने पर कैबिनेट की मुहर, तेज होगी पीपीपी मोड पर देने की प्रक्रिया

0
9

सितारगंज चीनी मिल पीपीपी मोड पर देने को आसान किए नियम, सिक्योरिटी मनी पांच प्रतिशत से कम कर दो प्रतिशत किए जाने पर लगी मुहर, धरोहर राशि कम करने पर कैबिनेट की मुहर, तेज होगी पीपीपी मोड पर देने की प्रक्रिया


देहरादून।

सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड पर देने को नियम आसान कर दिए गए हैं। कैबिनेट ने सिक्योरिटी मनी पांच प्रतिशत से कम कर दो प्रतिशत किए जाने का फैसला लिया। इसी के साथ धरोहर राशि को भी कम कर दिया गया है। ये फैसले पीपीपी मोड की प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर किए गए।
सरकार ने पूर्व में सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड पर देने का फैसला लिया था। इसके बाद तमाम कंपनियों को आमंत्रित किया गया। कंपनियों ने कुल इन्वेस्टमेंट का पांच प्रतिशत सिक्योरिटी मनी रखवाने के फैसले को सही नहीं बताया। तर्क दिया कि कंपनी चीनी मिल चलाने को लेकर बड़ा निवेश करेगी। इसके साथ ही मिल के संचालन पर भी बड़ा खर्च होगा। ऐसे में सिक्योरिटी मनी को कम किया जाए। कंपनियों के इस तर्क पर कैबिनेट में विचार मंथन हुआ।
तय हुआ कि सिक्योरिटी मनी को कम कर दिया जाए। इस तरह सिक्योरिटी मनी को पांच से कम कर दो प्रतिशत करने का फैसला लिया गया। धरोहर राशि को एक प्रतिशत से कम कर 0.25 प्रतिशत करने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई। मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने बताया कि कुल इन्वेस्टमेंट का पांच प्रतिशत सिक्योरिटी मनी एक बड़ी रकम हो रही थी। ऐसे में कैबिनेट ने इस मामले में राहत देने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here