अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धर्मनगरी हरिद्वार से संतों का कूच शुरू

0
163

धर्मनगरी हरिद्वार से संतों का अयोध्या कूच शुरू हो गया है। सोमवार को इस क्रम में राम मंदिर न्यास के सदस्य परमानंद महाराज के बाद निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज मंदिर की मिट्टी और गंगाजल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि राम मंदिर की लड़ाई की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अशोक सिंघल की रही। आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ महंत को रवाना किया गया। इस दौरान कई अंत संत भी मौजूद रहे।
मायादेवी की मिट्टी लेकर रवाना हुए हरिगिरि
अयोध्या में रामलला के मंदिर भूमिपूजन समारोह में भाग लेने के लिए हरिद्वार के संत अयोध्या रवाना हो गए हैं। हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की मिट्टी भी अयोध्या ले जाई गई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि ने अखाड़े के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि व अन्य संतों के साथ माया देवी मंदिर की मिट्टी एकत्रित की। वे अपने साथ गंगाजल भी ले गए हैं। इससे पूर्व जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि अयोध्या के लिए रवाना हुए। 
आगे पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here