नहीं कटेगा डॉक्टरों का वेतन, पीजी कोर्स करने वालों की भी मिलेगा पूरा वेतन
देहरादून। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने सामूहिक त्यागपत्र देने का फैसला स्थगित कर दिया है। संघ को आस्वासन दिया गया है कि उनका एक दिन का वेतन नहीं कटेगा। पीजी कोर्स करने वाले डॉक्टरों को भी पूरा वेतन दिया जाएगा। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने आश्वासन दिया कि आगामी कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।
संघ के महासचिव डा. मनोज वर्मा ने बताया कि सचिव स्वास्थ्य ने आश्वासन दिया है कि डॉक्टरों का एक दिन का वेतन न काटने, पीजी कोर्स कर रहे डॉक्टरों को पूरा वेतन देने का प्रस्ताव कैबिनेट के लिए तैयार किया जाएगा। इसे आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट से पास होते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। सिक्योरिटी एक्ट सचिव गृह को लिखा जाएगा। जहां कहीं भी डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार की घटना होगी, वहां सिक्योरिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। डॉक्टरों के काम में प्रशासनिक प्रशासनिक हस्तक्षेप बंद किए जाने के लिए जिलाधिकारियों से वार्ता होगी।
महासचिव ने कहा कि इन सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर त्यागपत्र देने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है। आगामी कैबिनेट होने तक डॉक्टर सिर्फ काली पट्टी बांध विरोध जताएंगे। कैबिनेट से मांग पूरी होने पर ही आंदोलन वापस लिया जाएगा। कैबिनेट से मांग न माने जाने पर आंदोलन दोबारा तेज कर दिया जाएगा। वार्ता में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी के साथ ही सचिव डा. पंकज पांडे, स्वास्थ्य महानिदेशक डा. अमिता उप्रेती मौजूद रहे।