देखिए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने क्यों कहा, जिलाधिकारी पैसा खर्च करने में संकोच छोड़े
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में कोरोना के सैंपल ज्यादा से ज्याद कराने और प्राइवेट लैब से भी सैंपल बढ़ाने को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य में पांच हजार से ऊपर प्रति दिन सैंपलिंग हो रही है। इसे और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जो प्राइवेट लैब हैं, अभी हमारे जो जिलाधिकारी हैं, वे पैसा खर्च करने में संकोच कर रहे हैं। उन्हें कहा गया है कि संकोच न करें। टेस्टिंग को प्रतिदिन दस हजार तक बढ़ाई जाएगी। पहले दो सौ टेस्ट हो रहे थे, अब छह हजार से ऊपर टेस्ट हो रहे हैं। बीच में टेस्टिंग किट को लेकर कुछ दिक्कत थी, तो कहीं लैब में ही संक्रमण के केस आए। इससे काम प्रभावित हुआ। अब तेजी आ रही है। साठ साल से ऊपर के लोग हैं, जिन्हें कुछ अन्य तकलीफ है, उन पर विशेष फोकस किया जाए। ताकि समय पर उनका इलाज हो सके।