देखिए सीएम त्रिवेंद्र ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को क्यों कहा थैंक्स
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद करने के साथ ही बधाई दी। कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चारों धामों तक रेल नेटवर्क पहुंचाने को लेकर जो विचार किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो ख्वाब है कि देश की सीमाओं तक रेल पहुंचे, उसे आगे बढ़ाने का काम किया है। इस पर उन्हें बधाई दी है। इससे राज्य में जो तमाम तरह की अवस्थापना सुविधाएं चाहिएं, वो इससे पूरी होंगी।