आप को झटका, प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने दिया इस्तीफा
देहरादून।
आप के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने दिया आप से इस्तीफा। देहरादून महानगर की सभी 6 सीटों पर एक भी गढ़वाली को टिकट न मिलने से नाराज थे संजय भट्ट। आप पार्टी पर लगाया आरोप। आप ने किया टिकट बंटवारे में भेदभाव। स्थानीय नेताओं की की गयी टिकट बंटवारे में अनदेखी।