भाजपा को झटका, मेयर समेत कई पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे, विधानसभा टिकट को लेकर घमासान |

0
39

भाजपा को झटका, मेयर समेत कई पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे, विधानसभा टिकट को लेकर घमासान |


देहरादून।

काशीपुर- भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने निवर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर विधानसभा से टिकट दिये जाने का ऐलान क्या किया काशीपुर भाजपा में कलह शुरू हो गई है। भाजपा में बगावत करते हुए काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चौधरी सहित कई वरिष्ठ भाजपाईयों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैइसके लिए एक होटल के सभागार में आयोजित दावेदारों की बैठक में भाजपा हाई कमान द्वारा घोषित किए गए काशीपुर के प्रत्याशी के नाम पर विरोध जताया गया।
गुस्साए कई नेताओं ने अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की फेहरिस्त लंबी थी, जिसमें राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चण्डोक समेत तमाम ऐसे पदाधिकारी शामिल हैं।उनका कहना था कि विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने पुत्र को चुनावों की तारीख घोषित होने से कुछ दिन पूर्व ही पार्टी में शामिल कराया। इसके बाद वह अपने पुत्र भाजपा से टिकट दिलवाने में भी कामयाब हो गये। लेकिन भाजपा के कई ऐसे नेता है जिन्होंने अपना पूरा जीवन भाजपा की सेवा में झोंक दिया उनकी दावेदारी को नकार दिया गया। बैठक में चर्चा के बाद तय किया गया कि यदि पार्टी नीतियों में तब्दीली नहीं करती तो वह अपने-अपने पदों से इस्तीफा देंगे।अंततः पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here