श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति नियुक्ति उप समिति बैठक, कर्मचारियों के स्थायीकरण, वरिष्ठता एवं आपत्तियों पर विचार
देहरादून।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की नियुक्ति उप समिति की बैठक केनाल रोड कार्यालय सभागार देहरादून में आहूत हुई।
मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया बैठक में नियुक्ति उप समिति बैठक में कर्मचारियों के स्थायीकरण, वरिष्ठता, वरिष्ठता सूची पर आयी आपत्तियों पर विचार किया गया।
बैठक में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष एवंनियुक्ति उप समिति के अध्यक्ष किशोर पंवार
मंदिर समिति सदस्य एवं उप समिति सदस्य क्रमशः आशुतोष डिमरी, वीरेंद्र असवाल सहित उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान एवं राजकुमार नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल शामिल थे।