26.2 C
Dehradun
Sunday, June 11, 2023
Home पर्यटन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा के...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा के सफल संचालन हेतु यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़ा-खच्चर मालिकों, हाॅकरों व श्रमिकों को यात्रा से पूर्व लाईसेंस पंजीकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए विकास खंड स्तरीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

रुद्रप्रयाग /देहरादून

श्री केदारनाथ धाम यात्रा के सफल संचालन हेतु यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़ा-खच्चर मालिकों, हाॅकरों व श्रमिकों को यात्रा से पूर्व लाईसेंस व पंजीकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विकास खंड स्तरीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रेम सिंह रावत ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 21 मार्च को विकास खंड जखोली के छेनागाड़ से आयोजित होने वाले उक्त शिविरों हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रोस्टर वार आयोजित होने वाले शिविर कार्यक्रम के अनुसार 23 मार्च को विकास खंड अगस्त्यमुनि के नागजगई में, 25 मार्च को चंद्रापुरी में 01 अप्रैल को नैनी पौंडार तथा 4 अप्रैल को बांसवाड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह विकास खंड ऊखीमठ के नारायणकोटी में 24 मार्च, कालीमठ व जालमल्ला में 27 मार्च, मैखंडा व बड़ासू में 28 मार्च तथा खुमेरा व जाखधार में 29 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 30 मार्च को साल्या व ल्वारा, 31 मार्च को गौरीकुंड व सीतापुर, 2 अप्रैल को राऊंलेक, 4 को मनसूना तथा 6 अप्रैल को त्रिजुगीनारायण व सिरसौली में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से सोनप्रयाग व गौरीकुंड कैम्प कार्यालय से पंजीकरण व लाईसेंस का कार्य संपादित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा स्वास्थता प्रमाण-पत्र जारी होने के उपरांत ही घोड़े-खच्चर मालिकों, हाॅकरों एवं डंडी-कंडी श्रमिकों के पंजीकरण व लाईसेंस निर्गत करना सुनिश्चित करें। साथ ही एसओपी के अनुसार पहचान हेतु आवश्यक दस्तावेज भी प्राप्त कर लिए जाएं।

- Advertisment -
Dehradun
clear sky
26.2 ° C
26.2 °
26.2 °
39 %
2.5kmh
2 %
Sun
41 °
Mon
39 °
Tue
39 °
Wed
39 °
Thu
37 °
- Advertisment -

Most Popular

श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियो द्वारा राज्य सरकार एव जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग एव केदारनाथ धाम मे उपलब्ध...

रुद्रप्रयाग/देहरादून केदारनाथ धाम मे दर्शन करने आए चंडीगढ के बलविंदर सिंह ने यात्रा के बाद अपने अनुभव साझा करते...

उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।

देहरादून उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। अचानक इस्तीफे को...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगतगुरू आश्रम में जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी इसके बाद डामकोठी पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायती निर्मल अखाड़ा के स्वामी...

मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी की अध्यक्षता में जनपद के विकासखण्ड कनालीछीना के अंतर्गत गर्खा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में बहुउद्देशीय शिविर संपन्न...

पिथौरागढ़ / देहरादून पिथौरागढ़ 09 जून 2023- जनपद के विकासखण्ड कनालीछीना के अंतर्गत गर्खा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज...
- Advertisment -
error: Content is protected !!