आईटीआई निर्माण के नाम पर छह करोड़ का घपला, टिहरी लंबगांव और रणाकोट में आईटीआई निर्माण को दिया था बजट, यूपी निर्माण निगम ने न किया निर्माण और न ही लौटाया छह करोड़ का बजट 

0
89

आईटीआई निर्माण के नाम पर छह करोड़ का घपला, टिहरी लंबगांव और रणाकोट में आईटीआई निर्माण को दिया था बजट, यूपी निर्माण निगम ने न किया निर्माण और न ही लौटाया छह करोड़ का बजट

देहरादून।

आईटीआई निर्माण के नाम पर छह करोड़ का घपला सामने आया है। यूपी निर्माण निगम को कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग ने आईटीआई लंबगांव और रणाकोट के निर्माण को छह करोड़ का बजट दिया। निगम ने न तो काम किया और न ही ब्याज समेत पैसा वापस लौटाया। अब मामला खुला, तो नये सिरे से यूपी निर्माण निगम की घेरेबंदी शुरू कर दी गई है।
यूपी निर्माण निगम को पिछली सरकार में एसपीएआर बजट मद से टिहरी में रणाकोट और लंबगांव आईटीआई भवन बनाने को छह करोड़ का बजट दिया गया। निगम ने तय इस्टीमेट के अनुसार कोई काम नहीं किया। काम न किए जाने पर विभाग की ओर से छह करोड़ का बजट वापस मांगा गया। उपनिदेशक प्रशिक्षण की ओर से कई नोटिस भी भेजे गए, लेकिन निगम ने नोटिस का जवाब तक देना मुनासिब नहीं समझा। उल्टा विभाग की जानकारी में लाए बिना ही इस्टीमेट से बाहर जाकर लंबगांव में 28 मीटर पुश्ता बना दिया। जबकि पुश्ता निर्माण इस्टीमेट में था नहीं। इसी तरह टिहरी रणाकोट में सिर्फ पिलर खड़े किए गए।
इन दोनों निर्माण की जांच विभाग ने आईआईआर रुड़की से कराई। जांच में दोनों ही काम की गुणवत्ता घटिया पाई गई। कमजोर पिलर खड़े किए गए। पुश्ता भी बिना सीमेंट का ही खड़ा कर दिया गया। मामले का खुलासा होने पर अब यूपी निर्माण निगम से छह करोड़ की वसूली को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।

श्रीदेव सुमन विवि की बाउंड्रीवाल में भी घपला
विभागीय अफसरों की मिलीभगत से यूपी निर्माण निगम श्रीदेव सुमन विवि के सहसपुर कैंपस निर्माण में भी एक करोड़ सतानवें लाख का घपला कर चुका है। यहां पैसा निगम को विवि बनाने के लिए दिया गया, »लेकिन सिर्फ बाउंड्रीवाल पर ही पूरा बजट खपा दिया गया। विवि के तत्कालीन अफसरों की मिलीभगत से बजट को ठिकाने लगाया गया।

सीएम ने भी अपनाया सख्त रुख
इस मामले में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने छह करोड़ का बजट वापस लेने के निर्देश दिए। इसके लिए जल्द मुख्य सचिव स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

बाउंड्रीवाल के नाम पर 17 करोड़ का घपला
यूपी निर्माण निगम राज्य में बाउंड्रीवाल के नाम पर विभिन्न विभागों में 17 करोड़ का घपला कर चुका है। रुद्रप्रयाग जखोली में सैनिक स्कूल निर्माण को मिले सवा नौ करोड़ रुपये सिर्फ बाउंड्रीवाल के नाम पर ही निपटा दिए गए। टिहरी में आईटीआई निर्माण में भी छह करोड़ का घपला किया। श्रीदेव सुमन विवि में भी बाउंड्रीवाल के नाम पर करीब दो करोड़ का बजट ठिकाने लगाया।

कुल छह जगह आईटीआई निर्माण होना था। बाकि जगह जमीन नहीं मिल पाई। टिहरी में लंबगांव और रणाकोट में जगह मिली। यहां यूपी निर्माण निगम ने आईटीआई निर्माण का कोई काम नहीं किया। सिर्फ एक जगह कुछ पिलर और एक जगह पुश्ता बनाया। जबकि इस्टीमेट में पुश्ता निर्माण तय ही नहीं था। जो काम किया वो बेहद ही घटिया गुणवत्ता का किया गया। इसे जांच एजेंसी ने गुणवत्ता के लिहाज से सिरे से खारिज कर दिया है। यूपी निर्माण निगम को छह करोड़ रुपये लौटाने हैं।
रंजीत सिन्हा, सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here