सौभाग्य योजना में लोगों को कनेक्शन मिला या नहीं, इसकी होगी पड़ताल, सचिव ऊर्जा ने दिए निर्देश
देहरादून।
सौभाग्य योजना में राज्य के हर चिन्हित घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचा या नहीं, इसकी पड़ताल होगी। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने सौभाग्य और दीन दयाल योजना की समीक्षा के निर्देश एमडी यूपीसीएल को दिए।
सचिव ऊर्जा ने आदेश में साफ किया कि ये सुनिश्चित किया जाए कि क्या इन दोनों योजना में चिन्हित घरों का विद्युतीकरण हो चुका है। इन योजनाओं से जुड़े सभी काम पूरे हो चुके हैं। एमडी यूपीसीएल को पॉवर सप्लाई 24 घंटे सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि हर दिन की समीक्षा हो, ताकि बेहतर पॉवर सप्लाई सिस्टम तैयार हो सके। यूपीसीएल की वित्तीय स्थिति सुधारने को राजस्व वसूली की नियमित समीक्षा की जाए। ये सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को समय पर बिजली के बिल उपलब्ध हो सकें। जिन कार्यालयों से बिलों की वसूली समय पर नहीं हो पा रही है। वहां अधिकारियों, कर्मचारियों का दायित्व तय करते हुए कार्रवाई की जाए। कहा कि बिजली लाइनों का अनुरक्षण दुरुस्त किया जाए। फील्ड कर्मचारियों की जवाबदेही निर्धारित की जाए। किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। दुर्घटना होने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लाइन लॉस को हर हाल में न्यूनतम स्तर पर लाया जाए।