सोलर पॉवर प्रोजेक्ट में लाई जाए तेजी, समस्याओं को किया जाए दूर, सचिव ऊर्जा ने सीएम सौर स्वरोजगार योजना की समीक्षा, अफसरों को दिए योजना में लाने को सहयोग के निर्देश 

0
32

सोलर पॉवर प्रोजेक्ट में लाई जाए तेजी, समस्याओं को किया जाए दूर, सचिव ऊर्जा ने सीएम सौर स्वरोजगार योजना की समीक्षा, अफसरों को दिए योजना में लाने को सहयोग के निर्देश

देहरादून।

सचिव ऊर्जा राधिका झा ने सोलर पॉवर प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम सौर स्वरोजगार योजना में पेश आ रही दिक्कतों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर दूर किए जाने पर जोर दिया। बैंकों से लोन सम्बन्धी आने वाली दिक्कतों को दूर करने में सहयोग करने के निर्देश दिए। इसके लिए जिलाधिकारियों के स्तर पर निरंतर निगरानी किए जाने के निर्देश दिए।
कहा कि पहाड़ों पर पांच मेगावाट क्षमता तक की परियोजनाएं आवंटित की गई हैं। इसमें 283 आवंटित परियोजनाओं में 67 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। जिनकी क्षमता 35.8 मेगावाट है। 130 प्रोजेक्ट पर कार्य प्रगति पर है। 67 लोगों ने पीपीए पर साइन करने के बाद काम शुरू नहीं किया है। 17 ने पीपीए साइन नहीं किया है। इस पर सचिव ऊर्जा ने पेश आ रही समस्याओं को दूर कराने के निर्देश दिए।
सीएम सौर स्वरोजगार योजना में पोर्टल पर कुल 1051 आवेदन आ चुके हैं। जिसमें से 416 आवेदकों को परियोजा आवंटन पत्र जारी किए जा चुके हैं। 287 ने यूपीसीएल के साथ पीपीए साइन कर लिया है। इनमें 182 आवेदन बैंकों को ऋण स्वीकृत किए जाने को भेजे जा चुके हैं। उन्होंने योजना में तेजी लाने को निरंतर बैठकों में बैंक और उद्योग विभाग के अधिकारियों को शामिल करने पर जोर दिया। कहा कि डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति की महीने में दो बैठकें आयोजित की जाएं।
उन्होंने 19665 सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि घरों की छतों पर ग्रिड कनेक्टैड रूफटॉप सोलर पॉवर योजना में तेजी लाई जाए। एलईडी ग्राम लाईट योजना में प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूहों को बनाए जा रहे उत्पादों व उनकी बिक्री के लिए सीएम घोषणा के अनुसार 50-50 हजार की राशि रिवॉल्विंग फंड के रूप में दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में एमडी यूपीसीएल नीरज खैरवाल, मुख्य परियोजना अधिकारी एके त्यागी, मुख्य अभियंता नीरज टम्टा मौजूद रहे।

उरेडा में अटैच हो इंजीनियर
बैठक में उरेडा में कर्मचारियों की कमी का मसला भी उठा। इस पर तय हुआ कि यूपीसीएल, यूजेवीएनएल से सहायक अभियंता और अवर अभियंताओं को अटैच किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here