स्पीकर की सख्त हिदायत, दोबारा विधायकों को न हो परेशानी, नहीं आनी चाहिए कोई शिकायत

0
131

स्पीकर की सख्त हिदायत, दोबारा विधायकों को न हो परेशानी, नहीं आनी चाहिए कोई शिकायत
देहरादून। रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने के संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिव राज्य संपत्ति आरके सुधांशु को फोन पर निर्देश दिए। राज्य संपत्ति विभाग ने तत्काल विधायक हॉस्टल में साफ सफाई संबंधित व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने की कार्रवाई शुरू की। विधायकों ने इस पर विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देने के साथ ही आभार भी जताया।
अवगत करा दे कि विगत दिनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर विधायक हॉस्टल में अव्यवस्थाओं एवं कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत विभिन्न खामियों को लेकर शिकायत की थी।जिसमें विधायक हॉस्टल में सैनिटाइजेशन ना किए जाने, परिसर में गंदगी एवं आवास में स्वच्छता नहीं रखे जाने के साथ ही कई अन्य खामियों को भी विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष गिनाया गया था। विधायकों में दीवान सिंह बिष्ट, भरत चौधरी, विनोद कंडारी, ऋतु खंडूड़ी भूषण, मुन्नीलाल शाह सहित अन्य विधायकों ने अपनी समस्या स्पीकर के समक्ष रखी थी।
जिस पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए राज्य संपत्ति के सचिव आरके सुधांशु को दूरभाष पर शीघ्र अति शीघ्र विधायक हॉस्टल के परिसर एवं कमरों में अव्यवस्थाओं एवं खामियों को लेकर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही दोबारा इस प्रकार की शिकायत ना आए इसके लिए विधायक हॉस्टल में चौक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने की बात कही थी।
सचिव से कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की इस विकट स्थिति में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का होना अति आवश्यक है। इस संबंध में आज दूरभाष पर विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया कि उनके निर्देश पर विधायक हॉस्टल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है साथ ही अन्य खामियों को भी राज्य संपति विभाग के द्वारा ठीक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here