रुकी हुई ग्रेच्युटी का हो भुगतान, उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन की मांग
देहरादून।
उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने 2016 की रुकी हुई ग्रेच्युटी का तत्काल भुगतान किए जाने की मांग की। अध्यक्ष पीएस रावत और महामंत्री प्रवीन संह रावत ने कहा कहा एक जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 तक ग्रेच्युी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे पेंशनर्स परेशान है। समय पर पेंशन का भुगतान भी नहीं हो रहा है। तीन महीने से पेंशन का इंतजार किया जा र हा है। बकाया एरियर का भुगतान नहीं हो रहा है। गोल्डन कार्ड योजना लागू नहीं होने से दिक्कत आ रही है। इसे जल्द लागू कराया जाए।