विधायक जसपुर के खिलाफ प्रदेश के डॉक्टर लामबंद
जी टी रिपोर्टर देहरादून।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने विधायक जसपुर आदेश चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डॉक्टरों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ अभद्रता का आरोप लगाया। संघ के महासचिव डा. मनोज वर्मा ने कहा कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की जाएगी। विधायक को तत्काल अयोग्य ठहराने की मांग की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष को वायरल वीडियो भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिधियों का डॉक्टरों के प्रति ऐसा रवैया बर्दास्त नहीं किया जाएगा।