प्रमोशन लटकाने वाले विभागाध्यक्षों पर हो सख्त कार्रवाई, जनरल ओबीसी एसोसिशन ने बनाया दबाव
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
प्रमोशन लटकाने वाले विभागाध्यक्ष अब जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के निशाने पर आ गए हैं। एसोसिएशन ने ऐसे विभागाध्यक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई को दबाव बनाने को आठ सचिवों को पत्र लिख विभागाध्यक्षों की घेरेबंदी भी तेज की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि विभागाध्यक्ष शासन के आदेशों को भी नहीं मान रहे हैं। शासन के आदेशों की अनदेखी, अवहेलना करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसोसिशन ने सचिव महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वित्त, धर्मस्व एवं संस्कृति, उद्यान, पशुपालन को पत्र लिख कर विभागों में पदोन्नति में हो रही देरी पर आक्रोश जताया।
कहा कि जिन पदों पर पदोन्नति को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं है, उनमें देरी क्यों की जा रही है। क्यों समय पर वरिष्ठता निर्धारण से जुड़े मसले निपटाए नहीं जाते। पदोन्नति समय पर न होने के कारण रिटायर होने वाले कर्मचारियों को बड़ा वित्तीय नुकसान हो रहा है। इसके लिए सीधे तौर पर विभागाध्यक्ष जिम्मेदार हैं। ऐसे लापरवाह विभागाध्यक्षों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कहा कि कई विभागों में विभागीय ढांचे तैयार नहीं है। तो कहीं सेवा नियमावली का ही पता नहीं है। इन लापरवाहियों का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। यदि जल्द विभागीय पदोन्नति की प्रक्रिया न पूरी की गई, तो कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे।