गुरु राम राय पी जी कॉलेज, पथरी बाग़ देहरादून के सेमिनार हॉल में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिये यूजीसी गुणवत्ता अधिदेश के निर्देशानुसार एक सप्ताह के छात्र प्रेरणा कार्यक्रम (Student Induction Program) का आज शुभारंभ हुआ।

0
32

देहरादून

आज दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज, पथरी बाग़ देहरादून के सेमिनार हॉल में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिये यूजीसी गुणवत्ता अधिदेश के निर्देशानुसार एक सप्ताह के छात्र प्रेरणा कार्यक्रम (Student Induction Program) का आज शुभारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों की सहभागिता यूजीसी नियमानुसार अनिवार्य है।उत्तराखंड सरकार ने भी आज से ऑफलाइन मोड में महाविद्यालय को खोलने के आदेश निर्गत किये गये है। कार्यक्रम को बीए और बीएससी के छात्रों के लिये दो अलग अलग समय पर आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में प्राचार्य प्रो वी ए बौड़ाई ने बीए के विद्यार्थियों का स्वागत किया और महाविद्यालय का सक्षिप्त परिचय दिया। इस सत्र का संचालन डॉ राजबहादुर ने किया। इस दीक्षारम्भ टीम में डॉ विजय सिंह रावत,डॉ मेहरबान सिंह गुसाईं, डॉ सुमंगल सिंह और डॉ महेश कुमार ने छात्रों को कॉलेज जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। द्वितीय सत्र में छात्र अधिष्ठाता मेजर प्रदीप सिंह ने बीएससी के विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस सत्र में डॉ राकेश ढौडियाल ने विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित सीबीसीएस सिस्टम के विभिन्न आयामों की विस्तृत जानकारी दी। दीक्षारम्भ के इस सत्र को डॉ एच् वी पन्त, डॉ संदीप नेगी, डॉ संजय पडालिया, डॉ मनोज पुरोहित, डॉ अनुभव प्रताप, डॉ विवेक कुमार और डॉ श्वेता सिंह ने भी संबोधित किया। प्रत्येक सत्र में केवल 100 छात्र छात्राओं का प्रवेश निश्चित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here