टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्रों की मुराद हुई पूरी, ऋषिकेश पशुलोक, हरिद्वार के नौ गांव बने राजस्व ग्राम

0
449

टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्रों की मुराद हुई पूरी, ऋषिकेश पशुलोक, हरिद्वार के नौ गांव बने राजस्व ग्राम
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्रों की लंबे समय से अटकी मुराद पूरी हो गई है। ऋषिकेश पशुलोक, हरिद्वार के नौ गांव को राजस्व ग्राम बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसका लाभ ऋषिकेश पशुलोक समेत हरिद्वार के बांध विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगा।
टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के सात गांव और हरिद्वार जिले के टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी गांव को राजस्व ग्राम बनाए जाने की विधिवत अधिसूचना जारी हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत पिछले महीने ही इन गांवों को ही राजस्व ग्राम बनाने की स्वीकृति दे चुके थे। राजस्व ग्राम बनाए जाने से ग्राम मालीदेवल, विरयाणी पैंदार्स, असैना, लम्बोगड़ी गोजियाड़ा, सिरांई, सिरांई राजगांव, डोबरा, टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी में शामिल किए गए खातों की संख्या, क्षेत्रफल व नक्शा भी अधिसूचित किया गया।
सचिव राजस्व सुशील कुमार ने आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को नवगठित राजस्व ग्रामों से जुड़ा ब्यौरा जिले की सम्बन्धित तहसील भवन तथा सम्बन्धित गांवों के प्रमुख स्थान पर चस्पा और सम्बन्धित अभिलेखों में दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने गुरूवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से भेंट कर उनका आभार जताया। कहा कि राजस्व ग्राम बनाये जाने से इन गांवों के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। राजस्व ग्राम बनने से ग्राम वासियों को अब सभी सरकारी योजनाओं, ग्राम पंचायतों के गठन आदि की सुविधायें मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here