जड़ी बूटी सेक्टर में प्रशिक्षित किए जा रहे काश्तकार, किसानों को नाप भूमि में पांच नाली तक औषधीय एवं सगन्ध पादपों को चयनित प्रजातियों की तकनीकी जानकारी के साथ कृषिकरण को निशुल्क बीज पौध उपलब्ध करवाई जा रही 

0
215

जड़ी बूटी सेक्टर में प्रशिक्षित किए जा रहे काश्तकार, किसानों को नाप भूमि में पांच नाली तक औषधीय एवं सगन्ध पादपों को चयनित प्रजातियों की तकनीकी जानकारी के साथ कृषिकरण को निशुल्क बीज पौध उपलब्ध करवाई जा रही

गैरसैंण।

विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने सरकार से शिक्षित बेरोजगारों को आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवाईयों के निर्माण में काम आने वाली जड़ी बूटियों, वनपस्तियों के उत्पादन के लिए कोई योजना तैयार किए जाने पर सवाल किया। उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान गोपेश्वर, चमोली की ओर से औषधीय एवं सगंध पादपों के कृषिकरण, संरक्षण मूल्य संवर्धन पर काश्तकारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। एवं औषधीय पादपों के कृषिकरण को प्रोत्साहित करने के इच्छुक किसानों को नाप भूमि में पांच नाली तक औषधीय एवं सगन्ध पादपों को चयनित प्रजातियों की तकनीकी जानकारी के साथ कृषिकरण को निशुल्क बीज पौध उपलब्ध करवाई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here