18.9 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023
Home कर्मचारी गुप्तकाशी में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण हेतु प्रशासन ने कवायद तेज...

गुप्तकाशी में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण हेतु प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है।

रुद्रप्रयाग, /देहरादून

गुरूवार को प्रशासन की स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निर्माण इकाई व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुप्तकाशी में भूमि के अंतिम चयन से पूर्व स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि गुप्तकाशी में गढवाल मंडल विकास निगम विश्राम गृह के पहुंच मार्ग के समीप 50 शैय्या युक्त उप जिला चिकित्सालय के निर्माण हेतु भूमि का प्राथमिक रूप से चयन किया गया है। बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, परियोजन प्रबंधक कार्यालय पेयजल निर्माण इकाई द्वारा भूमि चयन को अंतिम रूम देने से पूर्व स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि करीब 4 हजार वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध है, जिसमें दोनो ओर मार्ग है। बताया कि प्राथमिक रूप से चिन्हित उक्त भूमि से रेशम विभाग व लोक निर्माण विभाग की भूमि सटी हुई है, जरूरत पड़ने पर उक्त भूमि को भी लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पेयजल प्रबंधन पेयजल निर्माण इकाई श्रीनगर को एक सप्ताह के भीतर आंगणन तैयार करने को कहा गया है, जिसके उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उक्त स्थलीय निरीक्षण के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में निदेशक गढवाल मंडल डा. धीरेंद्र सिंह वनकोटी द्वारा प्रस्तावित उप जिला चिकित्सालय हेतु भूमि चयन से संबंधित जानकारी ली व शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी श्री केदारनाथ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं को लेकर विभागीय तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने श्री केदारनाथ यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं व तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विमल सिंह गुसाई, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आशुतोष आदि मौजूद रहे।

- Advertisment -
Dehradun
broken clouds
18.9 ° C
18.9 °
18.9 °
42 %
2.3kmh
70 %
Tue
19 °
Wed
29 °
Thu
30 °
Fri
22 °
Sat
24 °
- Advertisment -

Most Popular

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के टिकट को लेकर दावेदारों की भारी भीड़, तीन पूर्व सीएम, अध्यक्ष, मंत्री, सांसद समेत कई दिग्गज लाइन में, कई...

देहरादून। गढ़वाल लोकसभा टिकट को लेकर भाजपा में जबरदस्त खींचतान की स्थिति पैदा हो गई है। आधा दर्जन...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत उत्तराखण्ड में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

देहरादून मुख्यमंत्री ने डाटकाली के निकट एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य एवं डाटकाली में बन रहे टनल का...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 99वां संस्करण सुना।

देहरादून मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी...

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों ...

रुद्रप्रयाग /देहरादून श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न...
- Advertisment -
error: Content is protected !!