सीएम की अध्यक्षता वाली समिति तय करेगी पानी के बिलों के रेट
देहरादून।
राज्य में पानी और सीवर के बिलों का नये सिरे से निर्धारण होगा। इसके लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति का गठन करने का फैसला लिया।
पूर्व में कैबिनेट ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। उनके निधन के बाद इस समिति की कोई बैठक नहीं हो पाई थी। इस समिति में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी शामिल थे। बुधवार को कैबिनेट ने तय किया कि सीएम की अध्यक्षता में गठित होने वाली समिति में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और राज्य मंत्री धन सिंह रावत भी शामिल होंगे। ये समिति राज्य में पानी, सीवर बिलों को लेकर फैसला लेगी। अभी हर साल नियमित रूप से पानी के बिलों में 11 और 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती है। इसे नये सिरे से तय करने और पानी का टैरिफ निर्धारित करने को लेकर समिति फैसला लेगी। ऐसे में आने वाले समय में पानी, सीवर बिलों को लेकर एक सरकार के स्तर पर फैसला लिया जाएगा।