चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख तय, जानिए ये हैं तारीख 

0
103

चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख तय, जानिए ये हैं तारीख

देहरादून।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम एवं प्रबंधन बोर्ड ने प्रेस नोट जारी कर चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान किया। उत्तराखंड चार धाम के शीतकाल को कपाट बंद होने की तिथियों की रविवार को पूरे विधि विधान एवं पंचाग गणना के बाद घोषिणा की गई।

  • श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
    19 नवंबर शांय 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद किये जायेंगे।
  • श्री केदारनाथ धाम भैयादूज 16 नवंबर को कपाट प्रात: 8.30 बजे बंद होंगे।
  • यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर 16 नवंबर को पूर्वाह्न में बजे बंद होंगे।
  • श्री गंगोत्री धाम अन्नकूट के अवसर पर 15 नवंबर पूर्वाह्न में कपाट शीतकाल हेतु बंद होंगे।
  • द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 19 नवंबर को प्रात: 7 बजे बंद होंगे।
  • तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 4 नवंबर 11.30 बजे बंद होंगे।
  • मद्महेश्वर मेला 22 नवंबर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here